• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
नैना क्लस्टर ग्राम जलालपुर माफी में किसान सभा का आयोजन कर नैना उवरको के छिड़काव के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी

नैना क्लस्टर ग्राम जलालपुर माफी में किसान सभा का आयोजन कर नैना उवरको के छिड़काव के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247

मीरजापुर 25 जुलाई 2024- आशीष श्रीवास्तव क्षेत्र अधिकारी इफको ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि इफको द्वारा नैनो क्लस्टर ग्राम जलालपुरमाफी में एक किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस0के0 वर्मा उपमहाप्रबन्धक राज्य विपणन कार्यालय लखनऊ रहे। कार्यक्रम में इफको क्षेत्रीय अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, विशेष उर्वरक सहायक रूपेंद्र कुमार सिंह सहित लगभग 80 किसानों ने हिस्सा लिया।किसान सभा में मुख्य रूप से इफको द्वारा चलाई जा रही नैनो क्लस्टर योजना जिसमें नैनो उर्वरकों के छिड़काव को किसानों के बीच में ज्यादा से ज्यादा प्रचलन में आने के लिए कृषि निवेश, नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी एवं सागरिका तरल पर इफको द्वारा 25 परसेंट का अनुदान एवं इसी के साथ ड्रोन के द्वारा स्प्रे कराने पर 100 रुपए का प्रति एकड़ का अनुदान किसानो की सहायता के रूप में दी जा रही है। उप महाप्रबंधक एस0के0 वर्मा ने किसानों को नैनो उर्वरक एवं सागरिका के इस्तेमाल एवं रासायनिक उर्वरकों के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय मे इसी तरह के उर्वरकों से खेती करनी होगी। ड्रोन जैसी नई तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कृषि में एक क्रांतिकारीविकल्प के रूप में आगे चलकर के विकसित होगा। इस परियोजना में आसपास के गांव के लगभग 2000 एकड़ कृषि क्षेत्र का चयन किया जा रहा है। जिससे कि एक क्लस्टर के रूप में सभी किसान इस योजना से लाभान्वित हो सके। सभा में किसानों द्वारा पूछे गये प्रश्न एवं उनकी शंकाओं का निराकरण किया गया। इफको के अधिकारियों द्वारा किसानों के खेतों का भी भ्रमण किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .