• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत आज 1 जुलाई 2025 को विकासखंड रॉबर्ट्सगंज के मगुराही ग्राम पंचायत के अविरल वाटिका में उद्घाटन समारोह जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत आज 1 जुलाई 2025 को विकासखंड रॉबर्ट्सगंज के मगुराही ग्राम पंचायत के अविरल वाटिका में उद्घाटन समारोह जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

। इस अवसर पर लोगों को वित्तीय साक्षरता को तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड एवं इससे बचने के उपाय के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जागरूक किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नियमित बचत करने एवं बैंकों द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ सभी को लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह योजना अति लाभकारीसस्ती एवं उपयोगी है तथा यह योजना आम जनता के लिए ही है। वर्तमान समय में हो रहे विभिन्न तरह के साइबर फ्रॉड से बचें एवं अपना पैसा सुरक्षित बैंकों में ही रखें। समूह की महिलाएं नियमित रूप से अपने खातों से लेनदेन करें ताकि खाता निष्क्रिय ना हो एवं लिए गए सीसीएल की धनराशि समय से अदा करें ताकि बैंकों के नजर में उनका छवि अच्छी बनी रहे। कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सलन बागे ने बताया कि यह अभियान 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक नियमित रूप से चलाया जाएगा, जिसका एस ओ पी तथा रोस्टर सभी बैंक शाखाओं को उपलब्ध करा दिया गया है तथा शाखायें रोस्टर के हिसाब से अपने आवंटित ग्राम पंचायत में कैंप करें एवं इसकी रिपोर्टिंग उसी दिन अग्रणी बैंक कार्यालय को करें ताकि उसे पोर्टल पर अद्यतन किया जा सके। कैंप में इंडियन बैंक मधुपुर शाखा द्वारा चार समूहों को सीसीएल स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी महोदय के हाथों से वितरित कराया गया। इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय मिर्जापुर के मुख्य प्रबंधक श्री अभिषेक कुमार द्वारा योजनाओं के बारे में बताया गया तथा जिलाधिकारी महोदय एवं उपस्थित अन्य सम्मानित सदस्यगण, जिला समन्वयकों तथा उपस्थित जनमानस एवं समूह के महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कैंप में इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय मिर्जापुर के मुख्य प्रबंधक श्री अभिषेक कुमार डीसी एनआरएलएम श्रीमती सरिता सिंह, डीडीएम नाबार्ड श्री आनंद कुमार पांडे, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एनआरएलएम के डीएमएम, बी एम एम, एफएलसी रामजी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहें।

——————————–


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .