• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मीरजापुर,गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आलाधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

मीरजापुर,गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आलाधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

जनपद मीरजापुर में संभावित बाढ़ का परिदृश्य*

 

*गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर-* 76.724 मीटर

*गंगा नदी का खतरे का जलस्तर-* 77.724 मीटरदिनांक-* 02/08/2025

*समय-* 05 PM

*वर्तमान जलस्तर-* 77.430 मीटर

*वृद्धि दर-* (+)2 cm/hr

 

*नोट-नदी चेतावनी बिंदु को पार कर चुकी है एवं खतरे के जलस्तर से 29.4 cm नीचे है*तहसील सदर (कुल प्रभावित ग्राम-8)*

*1.आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-0*

*2.फसल व आवागमन प्रभावित-0-*

*3.केवल फसल प्रभावित ग्राम-0-*

*4.केवल आवागमन प्रभावित ग्राम-8* बेदौली कला, देवरी मु0 विरोही, हरसिंहपुर, मल्लेपुर, बेलवन कठिनई मार्ग, राजापुर बसही मार्ग, मुजेहरा कला, बल्लीपरवा।

5. केवल आबादी प्रभावित -6.राहत-*

*a.* 12 नाव संचालित (6 मोटर बोट, 6 साधारण नाव)

 

*तहसील चुनार (कुल प्रभावित ग्राम-22)*

*1.आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-0*

*2.फसल व आवागमन प्रभावित-0-*

*3.केवल

मीरजापुर,गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आलाधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

 

 

*जनपद मीरजापुर में संभावित बाढ़ का परिदृश्य*

 

*गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर-* 76.724 मीटर

*गंगा नदी का खतरे का जलस्तर-* 77.724 मीटर

 

*दिनांक-* 02/08/2025

*समय-* 05 PM

*वर्तमान जलस्तर-* 77.430 मीटर

*वृद्धि दर-* (+)2 cm/hr

 

*नोट-नदी चेतावनी बिंदु को पार कर चुकी है एवं खतरे के जलस्तर से 29.4 cm नीचे है*

 

*तहसील सदर (कुल प्रभावित ग्राम-8)*

*1.आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-0*

*2.फसल व आवागमन प्रभावित-0-*

*3.केवल फसल प्रभावित ग्राम-0-*

*4.केवल आवागमन प्रभावित ग्राम-8* बेदौली कला, देवरी मु0 विरोही, हरसिंहपुर, मल्लेपुर, बेलवन कठिनई मार्ग, राजापुर बसही मार्ग, मुजेहरा कला, बल्लीपरवा।

*5. केवल आबादी प्रभावित -0*

*6.राहत-*

*a.* 12 नाव संचालित (6 मोटर बोट, 6 साधारण नाव)

 

*तहसील चुनार (कुल प्रभावित ग्राम-22)*

*1.आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-0*

*2.फसल व आवागमन प्रभावित-0-*

*3.केवल फसल प्रभावित ग्राम-0-*

*4.केवल आवागमन प्रभावित ग्राम-22*- समसपुर, जगदीशपुर उर्फ टम्मलगंज,धौरहरा, धनैता,मझरा कला,शिवपुर, चितरहा,जलालपुर माफी, रायपुरिया,बगही,रामरायपुर, बघेड़ा, बघेड़ी,भवानीपुर, कजिया, चंदापुर, मानिकपुरा, धरम्मरपुर, गोबिंदपुर,रामचक,केशवपुर

*5. केवल आबादी प्रभावित -0*

*6.राहत-*

*a.* 23 नाव संचालित (13 मोटर बोट, 10 साधारण नाव)

 

*राहत हेतु किये गये मुख्य प्रबंध*

*1.* आवागमन प्रभावित ग्रामों में संबंधित ग्राम के मार्गों पर नाव तथा मोटर बोट के तैनाती कि व्यवस्था कि गयी है l वर्तमान में 30 ग्रामों में 35 नाव संचालित है l

*2.* बाढ़ के दौरान विभिन्न ग्रामों के प्रभावित मकानों कि आबादी को विस्थापित करने हेतु जनपद स्तर पर कुल 50 अस्थायी राहत शिविर को चिन्हित किया गया है l अस्थायी राहत कैम्प में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग राहत शिविर, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय, सामुदायिक किचन की स्थापना, विद्युत आपूर्ति तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गयी है, जो कि बाढ़ के दौरान आबादी प्रभावित होने कि दशा में क्रियाशील कर दिये जायेंगे l

*3.* बाढ़ के दौरान प्रभावित ग्रामों कि आबादी कि समस्याओं के तात्कालिक निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर कुल 37 बाढ़ चौकियों कि स्थापना कि गयी, जहां पर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, ग्राम विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के कार्मिक कि ड्यूटी लगायी गयी है l एक बाढ़ चौकी से औसतन 10-12 ग्राम सम्बध्द रहते हैं lकेवल आवागमन प्रभावित ग्राम-22*- समसपुर, जगदीशपुर उर्फ टम्मलगंज,धौरहरा, धनैता,मझरा कला,शिवपुर, चितरहा,जलालपुर माफी, रायपुरिया,बगही,रामरायपुर, बघेड़ा, बघेड़ी,भवानीपुर, कजिया, चंदापुर, मानिकपुरा, धरम्मरपुर, गोबिंदपुर,रामचक,केशवपुर

*5. केवल आबादी प्रभावित -0*

*6.राहत-*

*a.* 23 नाव संचालित (13 मोटर बोट, 10 साधारण नाव)

 

*राहत हेतु किये गये मुख्य प्रबंध*

*1.* आवागमन प्रभावित ग्रामों में संबंधित ग्राम के मार्गों पर नाव तथा मोटर बोट के तैनाती कि व्यवस्था कि गयी है l वर्तमान में 30 ग्रामों में 35 नाव संचालित है l

*2.* बाढ़ के दौरान विभिन्न ग्रामों के प्रभावित मकानों कि आबादी को विस्थापित करने हेतु जनपद स्तर पर कुल 50 अस्थायी राहत शिविर को चिन्हित किया गया है l अस्थायी राहत कैम्प में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग राहत शिविर, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय, सामुदायिक किचन की स्थापना, विद्युत आपूर्ति तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गयी है, जो कि बाढ़ के दौरान आबादी प्रभावित होने कि दशा में क्रियाशील कर दिये जायेंगे l

*3.* बाढ़ के दौरान प्रभावित ग्रामों कि आबादी कि समस्याओं के तात्कालिक निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर कुल 37 बाढ़ चौकियों कि स्थापना कि गयी, जहां पर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, ग्राम विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के कार्मिक कि ड्यूटी लगायी गयी है l एक बाढ़ चौकी से औसतन 10-12 ग्राम सम्बध्द रहते हैंअत्याधिक बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जहां बाढ़ के कारण परिवारों कि आजीविका प्रभावित होने कि स्थिति उत्पन्न होगी, वहां उन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु बाढ़ राहत एवं खाद्यान्न किट के वितरण कि व्यवस्था हेतु संबंधित फर्म का जनपद स्तर पर शासनादेश के अनुसार चयन कर लिया गया है l

*5.* जनपद स्तर पर बाढ़ के दौरान खोज एवं बचावबाढ़ के दौरान बाढ़ राहत शिविर में एवं प्रभावित ग्रामों में लंच पैकेट के वितरण हेतु संबंधित फर्म का चयन शासनादेश के अनुसार चयन लिया गया है l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .