News

सुरक्षा के दृष्टिगत घाघर नदी पर बने पुल से गुजरने वाले वाहनों व भारी वाहनों को किया जाता प्रतिबन्धित-जिलाधिकारी
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
———————————————
जिलाधिकारी श्री बी0 एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, सोनभद्र पत्र संख्या 2188/IC दिनांक 10.07.2025 के कम में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि ग्राम सभा मारकुण्डी विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के घुरमा मार्ग (अ०जि०मा०) पर घाघर नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुल पर आवागमन बन्द किये जाने किये जाने की आख्या प्रेषित की गयी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत घाघर नदी पर बने पुल से गुजरने वाले वाहनों को भारी वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाता है। सावधानीपूर्वक अपरिहार्य वाहनों का आवागमन संचालित रहेगा।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :