
त्यौहार एवं सावन माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पैदल गश्त एवं चेकिंग, अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
आगामी त्यौहारों एवं सावन माह में शिवभक्तों की बढ़ती संख्या, बाजारों में बढ़ते जनसमूह तथा यातायात को सुचारु बनाए रखने के दृष्टिगत श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार एवं प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान प्रमुख चौराहों, शिवालयों, पूजा स्थलों, सब्जी बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई एवं स्थानीय पुलिस बल को सतर्कता बनाए रखने तथा भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।साथ ही अतिक्रमण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए, मार्गों को बाधित कर दुकानों/ठेलों के संचालन को हटवाया गया एवं संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी गई कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन से सहयोग की अपील करते हुए यह भी कहा गया कि जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस सतत रूप से सजग है।