• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
जनपद सोनभद्र विषय- थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से 5 लाख 70 हजार रुपये की छिनैती/लूट हो जाने के सम्बन्ध में।

जनपद सोनभद्र विषय- थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से 5 लाख 70 हजार रुपये की छिनैती/लूट हो जाने के सम्बन्ध में।


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

सर सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 13.01.2025 को समय लगभग 15.00 बजे अरविंद कुमार मौर्य पुत्र शिवधनी निवासी आमडिह ने चौकी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दिया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल से बैग में 5 लाख 70 हजार रुपये लेकर पैसे जमा करने एचडीएफसी बैंक शाखा रॉबर्ट्सगंज जा रहा था कि हिन्दुवारी तिराहे से 500 मीटर आगे श्मशान घाट के पास 2 व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछा करते हुये आए और गाड़ी पर चलते हुए ही कट्टा दिखाया और चलते चलते ही पेसो से भरा बैग लेकर भाग गए। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, एपर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के द्वारा धटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। और तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। जनपद की समस्थ थाना/चौकी की पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रहीं हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .