
थाना राजगढ़ में पीड़ित ने तहरीर बदलने का मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया शिकायत
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर मड़िहान थाना राजगढ़ में नित नए अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिल रहा है। ताजा तरीन मामला सोमवार का है जहां धनंजय सोनकर निवासी पचोखरा थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आई जी आर एस के माध्यम से शिकायत किया है कि रविवार को राजगढ़ में वह किसी कार्य से आया था। जहां रंजीशन संदीप सोनकर
व प्रमोद सोनकर निवासी गण राजगढ़ थाना राजगढ़ ने उसे बुरी तरह से पिटा। जिसकी शिकायत करने वह थाना राजगढ़ पर पहुंचा तो वहां अगले दिन आने के लिए कह कर भेज दिया गया। सोमवार को जब वह तहरीर देने पहुंचा
तो उससे सही तहरीर ले लिया गया और बाद में एक सादे पेपर पर साइन कर लिया गया। पीड़ित के बाहर बैठने के बाद साइन किए हुए सादे पेपर पर तहरीर बदलकर एक नाम और बढ़कर तीन अज्ञात व्यक्तियों के नाम सम्मिलित कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट पढ़ने के बाद पीड़ित के पैरों
तले से जमीन खिसक गई। जिसकी शिकायत उसने सोशल मीडिया के साथ-साथ अपना वीडियो भी कई जगह वायरल किया है। पीड़ित ने थाना प्रभारी राजगढ़ के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया है। क्षेत्र में पुलिस के इस कार्य प्रणाली से तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। अभी पिछले दिनों राजगढ़ थाना के पूर्व थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल फर्जी आई जीआर एस के मामले में निलंबित किए गए थे। नए थाना अध्यक्ष पर क्या कार्रवाई होती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि राजगढ़ क्षेत्र में नशाखोरी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पुलिस की कार्रवाई मंत्र खानापूर्ति बनकर रह गई है। लोगों ने कार्रवाई की मांग किया है।