
हाईवा के चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत बेटा घायल
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
O सदर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट मोड़ की घटना
O 26 मई को था तिलक और 29 मई को होने वाली शादी खरीदारी को निकले थे बाजार
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग कलेक्ट्रेट मोड़ पर हुए सड़क हादसे में दंपती की दर्दनाक हुई मौत बेटा घायल कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती।
जानकारी के अनुसार बेटे के 26 मई को होने वाले तिलक और 29 मई को होने वाली शादी समारोह को लेकर पति-पत्नी व बेटे जिला मुख्यालय आए हुए थे। हॉस्पिटल दवा लेकर कलेक्ट्रेट विकास भवन पेंशन की जानकारी लेने जा रहे थे। जैसे ही कलेक्ट्रेट मोड़ पर टर्निंग लेने के लिए मुड़े, पीछे से आ रही हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे जहां दंपती ने मौके पर ही मौत हो गई । वहीं, बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाने के साथ ही, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वही पुलिस ने बताया कि
तिलक-शादी की तैयारियों के सिलसिले में आए थे मुख्यालय
बताया जा रहा है कि कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा (असनाबांध) गांव निवासी अमृत 70 वर्ष ने बेटे धर्मेंद्र की शादी झारखंड के नगर उंटारी क्षेत्र में तय कर रखी थी। 26 मई को तिलक और 29 मई को शादी का कार्यक्रम होना था । वही कुछ जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए बेटे और पत्नी मंतोरनी देवी 65 वर्ष के साथ बाइक से जिला मुख्यालय आए हुए थे। खरीदारी काम पूरा होने पर पेंशन के बारे में जानकारी लेने के लिए निकले।
विकास भवन के लिए मुड़ते ही, हाइवा ने मारी तेजी से टक्कर
बताया जा रहा है कि दोपहर पौने 12 बजे के करीब जैसे ही वह कलेक्ट्रेट मोड़ पर पहुंचकर, विकास भवन की तरफ मुड़ना चाहे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ने उन्हें सीधी टक्कर दी। इससे दोनों बाइक से गिर कर सड़क पर गिर पड़े और हाईवा वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया गया। सड़क पर गिरने से बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गया। पिकेट पर तैनात पुलिकर्मियों ने जहां घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, लोढ़ी चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।