
जोरदार बारिश से पहाड़ी नदियां उफनाईं कहीं घर गिरा तो कहीं पुलिया क्षतिग्रस्त`
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर। जिले में दूसरे दिन शनिवार को भी जोरदार बारिश हुई। सड़कों और गलियों में पानी भर गया। कीचड़ और जलभराव के कारण लोग परेशान रहे। हलिया ब्लॉक में लगातार बारिश से नदी नालों में उफान आ गया है। सड़काें पर पानी भरने से आवागन बाधित रहा। कई घरों में पानी घुस गया। साथ ही एक गांव में कच्चा घर गिर गया। वहीं, खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। नर्सरी डालने की प्रक्रिया तेज हो गई है।इससे नगर में सड़कों और पटरियों पर पानी भर गया। कलेक्ट्रेट परिसर, मंडलीय अस्पताल, रोडवेज परिसर सहित आवास विकास कॉलोनी के अलावा निचले इलाकों में पानी भरने लोग परेशान रहे। विंध्याचल क्षेत्र में रेहड़ा चुंगी पुल के नीचे पानी भरने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
छानबे और शेरवां क्षेत्र में झमाझम बारिश से किसान खुश नजर आए। पड़री इलाके में भी झमाझम बारिश से खेतों में भरा पानी भर गया। धान की नर्सरी डालने के लिए किसान अगैती किस्म के बीच खरीद रहे हैं। बीज की दुकानों में किसानों की भीड़ जुट रही है।
हलिया क्षेत्र में शुक्रवार की रात बारिश से सेवटी नदी में बाढ़ आ गई। इससे गड़बड़ा धाम-गलरा मार्ग पर स्थित पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। अब लोग पांच किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर सेमरा कलां होते हुए हलिया-ड्रमंडगंज मार्ग पर पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है।