• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
हजारी ईनामी वारंटी बदमाश चढ़ा थाना देवबंद के उपनिरीक्षक राकेश पंवार एवम विकास चारण के हत्थे

हजारी ईनामी वारंटी बदमाश चढ़ा थाना देवबंद के उपनिरीक्षक राकेश पंवार एवम विकास चारण के हत्थे


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

 

थाना नानौता प्रभारी अमित नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की तमंचा धारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार

 

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई

 

इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,,रमजानपुरा गोलीकांड मामले में जेल में बंद अभियुक्त को कस्टडी रिमांड पर लेकर,किया देशी तमंचा जिंदा एवम खोखा कारतूस बरामद

 

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,चाकू धारी बदमाश गिरफतार,कब्जे से नाजायज चाकू हुआ

 

अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर अपराधो को जमींदोज करने वाले थानाध्यक्ष कपिल देव की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और

 

थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,,लगभग 5 साल से फरार 15 हजारी ईनामी अपराधी गिरफ्तार

 

थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त सफलता,ट्रेक्टर ट्रालियो मे हरे आम के पेड़ की लकड़ी की तस्करी करने वाले 5 तस्कर गिरफतार,दो ट्रेक्टर ट्राली व आरा बरामद

 

थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की मोबाइल चोर पर बड़ी कार्रवाई,चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार

 

 

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

 

*सहारनपुर*/

इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार,रामचरन सिंह ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल अरविंद एवम कांस्टेबल हरिभान के सहयोग से चेकिंग के दौरान हमामपुर नहर पटरी से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले तमंचा धारी बदमाश योगेश उर्फ पकौड़ी पुत्र पदम सिंह निवासी अनन्तमऊ को उस समय पकड़ा जब यह बदमाश पुलिस टीम को देखते ही तेजी के साथ भाग खड़ा हुआ,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए इसकी चारों ओर से घेराबंदी करते हुए गिरफतार कर लिया,पुलिस टीम द्वारा इसकी जमा तलाशी लेने पर इस बदमाश के कब्जे मोके से एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह एवम अभिषेक कुशवाह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से एक झगड़े के दौरान देशी तमंचे से गोली चलाने वाले जेल में बंद अभियुक्त विकास उर्फ विक्की पुत्र ओमीचंद निवासी ग्राम टोपरी को आज कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर एक देशी तमंचा,जिंदा एवम खोखा कारतूस बरामद किया गया।आपको बता दें,कि रमजानपुरा मे एक विवाद के चलते अभियुक्त विकास द्वारा चलाई गई गोली राह चलते अमन उर्फ साहिल को जा लगी थी,जिस मामले में *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विकास उर्फ विक्की की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था।और यही नहीं एक अन्य मामले में *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान हाकीमपुरा के पास से लोगों को चाकू दिखाकर दहशत उत्पन्न करने वाले एक चाकू धारी बदमाश दिनेश पुत्र शंकर लाल निवासी चन्द्रलोक कालोनी को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार। *इसके अतिरिक्त* अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर अपराधो को जमींदोज करने वाले *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम करन नागर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर बाईपास तिराहे से लगभग 5 साल से फरार 15 हजारी ईनामी परवेज पुत्र रकमदीन निवासी तुरमतखेडी थाना रामपुर मनिहारान को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि उक्त अभियुक्त आईपीसी की धारा 366/376-डी/364/120-बी एवम 174-ए में फरार था,यह दोनो मुकद्दमे थाना रामपुर मनिहारान में सन् 2019 में परवेज के विरुद्ध पंजीकृत हुए थे।इसके अलावा *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार तेवतिया ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल रवि कुमार,सुनील कुमार नरेंद्र कुमार,कांस्टेबल सरल प्रताप,प्रवीण कुमार एवम जसवंत के सहयोग से भगवानपुर रोड पर दो ट्रेक्टर ट्रालियो मे भरकर ले जा रही हरे आम के पेड की लकड़ी की अवैध रूप से करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम ने इन दोनों ट्रेक्टर ट्रालियो को जप्त कर गिरफ्तार पांचों लकड़ी तस्करो अनीस पुत्र इस्लाम, फुरकान पुत्र इस्लाम,आमीर पुत्र रियासत वसीम पुत्र दिलशाद एवम शेरखान पुत्र रियासत सभी निवासी अमरपुर पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने उक्त लकड़ी तस्करो से आम की कटी हुई लकड़ियों से भरी दो ट्रेक्टर ट्रालियां एवम एक आरा बरामद किया है।जबकि *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा एवम नितिन कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद दो शातिर वारंटियों गुलबहार उर्फ पांडा पुत्र सुलेमान निवासी कस्बा मिर्जापुर एवम चन्द्रभान पुत्र कंवरपाल सिंह निवासी गांव कासमपुर को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार व महिला उपनिरीक्षक सिमरन कमलेश ने अपनी टीम के सहयोग से एक मोबाइल फोन चोरी मुर्सलीन पुत्र जीशान निवासी ग्राम ताताहेडी को नानौता चौक से एक चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।अपने मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट कस्बा गंगौह निवासी रिजवान ने अपने कपड़े की दुकान से किसी अज्ञात चोर द्वारा मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी,जिस पर गंगौह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइल के साथ पकड लिया।जबकि *थाना देवबंद के उपनिरीक्षक राकेश पंवार व विकास चारन* ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बार बार मारी गई छापेमारी के दौरान 15 हजारी ईनामी एक शातिर वारंटी शमशेर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव अनूपगढ़,जिंदा हरियाणा को किया गिरफतार।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .