
हलिया, मिर्जापुर हलिया पुलिस का गजबे सिस्टम है, दुष्कर्म के असफल प्रयास की पीड़िता के चाचा को पुलिस पूरी रात थाने में बैठे रखने के बाद दूसरे दिन भी थाने में बैठे हुए हैं। पिता को थाने में बैठ जाने को लेकर मासूम बेटा व बेटी दर-दर भटक रहे हैं
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
*दरअसल, हलिया थाना क्षेत्र के सरहरा गांव में मंगलवार की रात्रि में शौच करने गई 17 वर्षी दलित किशोरी का मुंह दबाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था। किशोरी के चीखने चिल्लाने पर आरोपी युवक किशोरी का गला दबाकर करने का असफल प्रयास किया। किशोरी की चीख सुनने पर परिजनों के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस रात में कोई कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता के चाचा को ही उठा ले गई जिन्हें अभी तक नहीं छोड़ा गया है परिजन हलकान व परेशान है। पूरे घटनाक्रम के पीछे गांव के प्रधान एवं प्रधान के बेटे कोटेदार की भूमिका संदिग्ध, पीड़ित परिवार का आरोप है कि हलिया पुलिस ग्राम प्रधान के सह पर कार्य कर रही है। घटना वाली रात मौके पर आरोपी युवक सनी कोल के साथ ग्राम प्रधान पन्नालाल के बेटे सुरेंद्र का होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।*