
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संरक्षण मे चल रहे है बीना रजिस्ट्रेशन के गुड हेल्थ हॉस्पिटल
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
स्वास्थ्य विभाग कार्यरत नोडल अधिकारी जब से चार्ज लिए हैं गांव मोहल्ला शहर चर्चा में चल रहे हैं बिना डिग्री धारक बिना रजिस्ट्रेशन किए झोलाछाप डा. धडल्ले प्रैक्टिस कर रहे हैं अधिकारी के मेहरबानी है
राबर्ट्सगंज मे धडले से चलाए जारहे है बीना रजिस्ट्रेशन के अवैध तरिके से हास्पिटल
-रावर्ट्सगंज कि हर गली कुचे मे अवैध हॉस्पिटलो कि भरमार है कुछ हॉस्पिटल तो एसे है
-जिसका न तो रजिस्ट्रेशन ही हुए और न ही उस हॉस्पिटल मे डिग्री धारक डॉक्टर ही मौजूद है हॉस्पिटल मे
-इस के बावजूद भी मरीजो को भर्ती किया जारहा है और नव सिखाया लोग डिलीवर करवा रहे है।
-जिस के चलते मरीजो कि जान पे बन रही है अभी कुछ दिन पहले बीना रजिस्ट्रेशन के छपा पावर हाउस के पास खुला गुड हेल्थ हॉस्पिटल का मामला सामने आया है।
-कुछ दिन पहले घोरावल से डिलीवर करवाने आई मनीषा उम्र लगभग 24 वर्ष डिलीवर करवाने आई थी गुड हेल्थ हॉस्पिटल मे ।
-बीना डिग्र धारक डॉक्टर के द्वारा नार्मल डिलीवर कराने के चक्कर मे महिला के प्राइवेट पार्ट मे हाथ डालकर बच्चे को निकालने के चक्कर मे महिला के प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाया गया
-जब महिला ने विरोध किया तो हॉस्पिटल के इस्टाफ द्वारा महिला को पिटा भी गया और हॉस्पिटल से भगा दिया गया
-वही दूसरी तरफ बच्चे को जबर्दस्ती निकालने के कारण बच्चे के सर मे चोट आई है बच्चा हॉस्पिटल मे भर्ती है
-बच्चे कि डिलीवर दूशरे हास्पिटल मे परिजनो को कराना पडा
-आखिरकार स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी के बल पर चल रहा है हॉस्पिटल बीना रजिस्ट्रेशन बीना डॉक्टर के