• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
कल से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षक राम आसरे परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठेंगे

कल से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षक राम आसरे परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठेंगे


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के सहायक अध्यापक श्री राम आसरे को विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा सवेतन बहाल कर दिए जाने के उपरांत भी जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर के उदासीनता लापरवाही एवं और हठधर्मिता के कारण पिछले 5 माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। श्री राम आसरे एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के पदाधिकारीयों द्वारा बार-बार जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध करने के बाद भी और विद्यालय द्वारा दो माह का वेतन बिल 27 जनवरी को कार्यालय में प्राप्त हो जाने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एवं उनके कार्यालय द्वारा बिल को परेशान करने की नीयत से दबाये रखा गया।

इसके पूर्व दिनांक 23 जनवरी को राम आसरे द्वारा आमरण अनशन की चेतावनी दी गई थी फिर भी संज्ञान शून्य जिला विद्या निरीक्षक के सेहत पर कोई असर नहीं हुआ। पुनः दिनांक 7 फरवरी को आमरण अनशन हेतु प्रार्थना पत्र देकर श्री राम आसरे ने 13 फरवरी को 12 बजे से आमरण अनशन पर बैठने की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिलाधिकारी महोदया सहित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ को भी दिया है।

अध्यक्ष डॉ रविशंकर ओझा और जिला मंत्री सुशील तिवारी ने कहा कि यदि राम आसरे अनशन पर बैठते हैं तो पूरा शिक्षक समाज उनके साथ खड़ा रहेगा और यदि कोई अप्रिय स्थिति बनती है तो इसके लिए वर्तमान जिलाविद्यालय निरीक्षक एवं कार्यालय जिम्मेदार होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .