
चार बिछड़े दम्पत्तियो को एक दुसरे से मिलाया गया
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चार बिछड़े दम्पत्तियो को एक दुसरे से मिलाया गया
मीरजापुर निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र को बड़ी सफलता,हासिल हुई जिसमे काउंसिलिंग के माध्यम से चार बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र को बड़ी सफलता मिली है । रविवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के चार बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे ।
परिवार परामर्श केन्द्र, में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान महिला निरीक्षक- सीमा सिंह, महिला उप-निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी सावित्री, महिला मुख्य आरक्षी हेमलता, महिला आरक्षी पिंकी जायसवाल,महिला आरक्षी कविता एवं मेडिएशन सेंटर (परिवार परामर्श केंद्र) की सदस्यो मे निर्मला राय, पार्वती पाण्डेय और डॉ0कृष्णा सिंह मौजूद रहीं ।
वारण्टी गिरफ्तार
मीरजापुर थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । रविवार को उप-निरीक्षक सुखवीर सिंह व उनकी सहयोगी पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सुरेन्द्र शर्मा पुत्र फुलचन्द शर्मा निवासी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
पुलिस द्वारा उन्नीस व्यक्तियो का चालान किया गया
मीरजापुर रविवार को पुलिस द्वारा जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रो से 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमे थाना कछवां मे चार थाना कोतवाली कटरा मे छः थाना पड़री मे तीन थाना चुनार मे तीन थाना सन्तन्गर मे दो व थाना अहरौरा मे एक व्यक्ति का चालान किया गया
जिला संवाद दाता राजकुमार उपाध्याय