• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
सोशल मीडिया पर बंदूक लहराकर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर बंदूक लहराकर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

जनपदीय सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर एक शिकायत प्राप्त हुई कि चार युवकों द्वारा मारकुंडी घाटी क्षेत्र में हथियार (बंदूक) के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोशल मीडिया पर डालने हेतु रील बनाई जा रही थी। वीडियो में अभियुक्तगण हथियार लहराते हुए अदला-बदली करते दिखे, जिससे आमजन में भय एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हुआ। इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग कर समाज में भय या अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारु द्विवेदी के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा धारा 125, 292 बी.एन.एस. के तहत निरोधात्मक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*

1.सोनू कुमार पुत्र मनोरमा राजभर निवासी ग्राम लखनापार, थाना सिकन्दरपुर, जनपद बलिया (हाल पता – अल्ट्राटेक कॉलोनी, डाला, जी-41/28, थाना चोपन), उम्र लगभग 27 वर्ष ।

2.अरविन्द श्रीवास्तव पुत्र सर्वनाथलाल श्रीवास्तव निवासी गौरवनगर, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 28 वर्ष ।

3.सरताज पुत्र बाजारु उर्फ कमालुद्दीन निवासी सलखन (सुईया चट्टान), थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष।

4.सलमान खान पुत्र अबरार हुसैन निवासी सलखन मार्केट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष ।

 

गिरफ्तारी टीम:-

1.उपनिरीक्षक श्री धर्मनारायण भार्गव, चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

2कां0अनिल कुमार, चौकी गुरमा, थाना चोपन

कां0 बृजेश कनौजिया, चौकी गुरमा, थाना चोपन

 

जनपद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग करें, और कोई भी आपत्तिजनक अथवा समाज विरोधी गतिविधि देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .