
सोनभद्र ट्रक, कार व रोडवेज हादसे में* कार सवार पिता-पुत्र घायल
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
रेणुकूट (सोनभद्र) । पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे ट्रक, कार व रोडवेज में हुए हादसे में कार सवार पिता-पुत्र घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को हिंडाल्को चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर होने पर विनीत पांडेय को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पिपरी थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि राबर्ट्सगंज निवासी विनीत पांडेय अनपरा से राबर्ट्सगंज की ओर अपनी कार से जा रहे थे इस दौरान सामने से आ रही एक रोडवेज से टक्कर हो गई टक्कर होने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और पीछे से आ रही एक और ट्रक ने उसे धक्का मार दिया इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खराब होकर एक और ट्रक से जा टकराई कार को टक्कर मारने के बाद पीछे से आ रही ट्रक सड़क की पटरी से उतर कर जंगल में घुस गई। हादसे में शामिल रोडवेज बस का चालक अपना वाहन लेकर आगे की ओर चला गया। इस दुर्घटना में शामिल दोनों ट्रकों के चालक बाल बाल बच गए और कार में सवार गोविंद पांडेय व उनके पिता गोविंद देव पांडेय घायल हो गये। कार चला रहे चालक महेश ने बताया कि वह दोनों लोगों को लेकर अनपरा से राबर्ट्सगंज जा रहा था इस दौरान गाढ़ा बैरियर के समीप हादसा हो गया, हादसे में कार सवार विनीत पांडेय के सर में चोट आई है और उनकी कमर भी टूट गई है, उनके पिता को गर्दन में चोट लगी है। विनीत पांडेय की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।