
खाद के लिए किसानों ने की भूख हड़ताल
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र सदर तहसील परिसर में सोमवार को खाद के लिए विंध्य किसान मंच के बैनर तले किसानों ने भूख हड़ताल कर आवाज बुलंद कीसंबोधित करते पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा ने बताया कि धान की रोपाई चल रही है और साधन सहकारी समितियों व बाजार में दुकानों पर खाद नही मिल रही है।
किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है प्रतिनिधि व सरकार कंपोस्ट खाद व श्रीअन्न की खेती करने का सुझाव दे रही है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने की बात कर रही है, लेकिन डीएपी न मिलने से किसानों का उत्पादन आधा होगा जाएगा।
किसानों ने जिला प्रशासन से खाद की उपलब्धता कराने की मांग की है। विंध्य किसान मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। इस मौके पर हरिशंकर तिवारी, राम प्रसाद, रामनगीना, अनिल पांडेय, गिरजा शंकर, संतोष कुमार पाठक, विकास मिश्रा, कलीम खान, अवधनाथ पांडेय आदि शामिल रहे।