
किसानों ने थाना परिसर में किया धरना प्रदर्शन
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
आक्रोशित किसानों व पुलिस की बीच हुई तीखी नोंकझोंक
रिज़वान सिद्दीकी
बिजनौर । हल्दौर भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा गांव बाटपुरा के एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली लगने से हुए घायल एक युवक की मदद के दौरान दूसरे अन्य युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने समेत आदि मांगों को लेकर रैली निकाली और थाने पहुंचे। थाने पहुंचने पर पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया। आक्रोशित किसान व पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। किसान अपनी मांगों को लेकर थाना परिसर में बैठ गए और विरोध प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
शुक्रवार को भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ता रेलवे फाटक पर प्रदेश महासचिव ठाकुर राम अवतार सिंह व हल्दौर ब्लॉक युवा अध्यक्ष अरुण कुमार की अगुवाई में एकत्र हुए। किसान रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे। थाने पहुंचने पर पुलिस ने किसानों को रोक दिया। इससे किसान आगबबूला हो गए और हंगामा करते हुए पुलिस से तीखी नोंकझोंक की व थाना परिसर में बैठ कर धरना शुरु कर दिया। किसानों ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने तीन दिन पूर्व बेकसूर लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे में रिपोर्ट दर्ज करने, गांव बाटपुरा में गत दो फरवरी को हल्दौर बालकिशनपुर चौराहे से गंज मार्ग पर स्थित गांव बाटपुरा में एक बैंक्वेट हॉल में दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग के दौरान खाना खाने के बाद घर लौट रहे बिजनौर के मोहल्ला पंजाब कॉलोनी निवासी राघव खेड़ा के गोली लगने से वह घायल हो गए। शादी में शामिल होने के दौरान हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव चौकपुरी निवासी राजीव कुमार के बेटे हर्षित चौधरी ने घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस को घायल हर्षित चौधरी का इस मामले में कोई लेना– देना से मना किया। आरोप है कि इसके बाबजूद भी पुलिस ने हर्षित चौधरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की। कहा कि कृषि कार्य के लिए बाइक व अन्य वाहनों से जाते हुए पुलिस उनके चालान काटे जाने व बेकसूर लोगों को झूठी रिपोर्ट दर्ज करने पर नाराजगी जताई। किसानों ने करीब तीन दिन पूर्व इस मामले में पुलिस को मांग पत्र के बाबजूद गंभीरता से नहीं लिया। किसानों ने ठाकुर राम अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, मुनेश सिंह, मुनि देव सिंह, अरुण कुमार, कोमन सिंह, छत्रपाल सिंह समेत सात सदस्य टीम गठित की और थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र पाल सिंह चौहान से वार्ता की। लेकिन वार्ता विफल रही। मामले का पता चलने पर दूसरी वार्ता को लेकर सीओ सिटी संग्राम सिंह पहुंचे और किसानों से वार्ता की। उन्होंने किसानों को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। इस पर किसान शांत हो गए और धरना समाप्त कर दिया। इस अवसर पर पउप्र के प्रदेश महासचिव चौधरी कुलदीप सिंह, बिजनौर तहसील अध्यक्ष चौधरी कोमन सिंह, बिजनौर तहसील उपाध्यक्ष मुनिदेव चौधरी, हल्दौर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, नहटौर ब्लॉक अध्यक्ष मुनेश कुमार, अशोक कुमार, जगदेव सिंह, इकबाल खान, सुनील कुमार उर्फ पिंकू चौधरी, छत्रपाल सिंह, अतेंद्र सिंह, विज्ञान सिंह, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रथम चौधरी ने किया।