• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
वाराणसी में 9 फरवरी तक नहीं आ सकेंगे बाहरी वाहन 11 थाना क्षेत्र में नहीं चलेंगी ई-बसें

वाराणसी में 9 फरवरी तक नहीं आ सकेंगे बाहरी वाहन 11 थाना क्षेत्र में नहीं चलेंगी ई-बसें


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247

महाकुंभ के पलट प्रवाह के मद्देनजर जिले में पांच फरवरी तक बाहरी वाहनों के प्रतिबंध को यातायात पुलिस ने नौ फरवरी तक बढ़ा दिया है। इसके तहत सिटी और ई-बस सेवा का संचालन कमिश्नरेट के 11 थाना क्षेत्र में नौ फरवरी तक स्थगित रहेगा। इनमें आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, सिगरा, चेतगंज, भेलूपुर, लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र शामिल हैं। बाहरी जनपदों से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगी।

वाराणसी ग्रामीण, काशी, कैंट, सोनभद्र, विंध्यनगर और चंदौली रोडवेज डिपो की बसें ही सिर्फ मोहनसराय, चांदपुर, लहरतारा से होते हुए कैंट तक आएंगी। बुधवार को एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर की रोडवेज/प्राइवेट बसें हरहुआ से आगे नहीं आएंगी। यह बसें हरहुआ में ही खड़ी होंगी। वहां से इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को लेकर हरहुआ से गिलट बाजार होते हुए छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक आएंगी। इसी तरह से प्रयागराज और मिर्जापुर से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में खड़ी होंगी। इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को मोहनसराय से चांदपुर तक लाएंगी।

वाहन बाहर का है तो घबराएं नहीं, करिये यह काम
शहर में रहते हैं और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-65 से शुरू नहीं हो रहा है तो घबराना नहीं है। एडीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि अपना परिचय पत्र पुलिसकर्मी को दिखाकर आ-जा सकते हैं। इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि गंगा घाटों, गोदौलिया, मैदागिन और प्रमुख मंदिरों की ओर चारपहिया वाहन न जाएं। प्रमुख स्नान पर्व के दो-तीन दिन पहले और दो-तीन दिन बाद तक या फिर छुट्टी के दिन शहर में बाहरी वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा रहेगा। ऐसे दिनों में शहर में चारपहिया वाहन से चलने वाले लोग यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .