
पेहटी चौराहे पर अतिक्रमण से जाम की विकट समस्या, प्रशासन मौन
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर। नगर क्षेत्र के पेहटी चौराहे पर नगर पालिका की पटरी भूमि पर अवैध रूप से ठेले और खोमचे लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस अतिक्रमण के चलते सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। वर्षों से सड़क के किनारे अतिक्रमण कर व्यापार किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अमले की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जाम की स्थिति इतनी गंभीर होती है कि राहगीरों, स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को घंटों फंसे रहना पड़ता है।
इसके बावजूद न तो नगर पालिका परिषद मिर्जापुर और न ही जिला प्रशासन ने इस दिशा में अब तक कोई प्रभावी कदम उठाया है। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी केवल कागजी खानापूरी कर मामले को टालते आ रहे हैं।
स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाने की ठोस कार्यवाही की जाए ताकि पेहटी चौराहे पर सामान्य यातायात व्यवस्था बहाल हो सके और लोग जाम की समस्या से निजात पा सकें।