• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
बिजली विभाग ने कछवा, लालगंज क्षेत्र में चलाया मास रेड अभियान, बकाए पर काटे 40 कनेक्शन

बिजली विभाग ने कछवा, लालगंज क्षेत्र में चलाया मास रेड अभियान, बकाए पर काटे 40 कनेक्शन


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

*स्मार्ट मीटर लगाए जाने से शतप्रतिशत लोगों को मिलेगा सही एवं समय पर बिल*

 

*करीब 03 लाख की हुई बकाया वसूली और 08 लाख बकाए पर करीब 40 घरों की काटी गयी बिजली*

 

*ट्रांसफॉर्मर में मीटर लगाकर किया जा रहा है बिजली चोरी का अध्ययन*

 

 

*बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप*

 

मीरजापुर | प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर कछवा एवं लालगंज एवं क्षेत्र में बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार उपखंड अधिकारी सचिन कुमार,सुमित कुमार यादव अवर अभियंता राकेश कुमार, हंसराज, जय शंकर प्रसाद,के नेतृत्व में कछवा, बरैनी दुबार कला समेत दर्जनों मुहल्लों में आज बिजली विभाग की 08 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। करीब 40 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी जिनके ऊपर लगभग 08 लाख का बिजली बिल बकाया था । चेकिंग के दौरान करीब ₹ 03 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।

बिजली विभाग के एक्सईएन योगेश कुमार ने बताया कि आज पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की 08टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे ।

समस्त उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल प्रदान करने हेतु युद्धस्तर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक रीडिंग के माध्यम से बिल प्राप्त होगा एवं गलत रीडिंग पर अंकुश लगेगा उपभोक्ता UPPCL Consumer App के माध्यम से अपना खपत,बिजली बिल देख एवं जमा करा सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे प्रतिदिन लोड एवं खपत की मॉनिटरिंग होगी, राजस्व निर्धारण एवं वसूली के आधार पर अधिक बिजली चोरी वाले उपभोक्ता आसानी से चिन्हित किए जा सकेंगे जिससे बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा एवं ईमानदार उपभोक्ताओं को सतत् बिजली आपूर्ति की जा सकेगी अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .