News

पति, सास-ससुर समेत सात पर दहेज उत्पीड़न का केस
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र। राॅबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में रविवार को सात लोगों पर केस दर्ज किया है।एसपी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में राॅबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 2018 में दसवार थाना माड़ा प्रयागराज निवासी सुधीर मिश्रा से हुई थी। शादी में नकदी और आभूषण दिए गए थे। शादी के बाद से ही कम दहेज का ताना देकर प्रताड़ित किया जाने लगा। इसमें पति सुधीर मिश्रा, ससुर रमाशंकर, सास प्रभावती, ननद बबिता, संध्या, जेठ अवधेश और जेठानी जानकी शामिल थे। उन्होंने करीब नौ माह पूर्व घर से निकाल दिया। कोतवाली प्रभारी गोपालजी गुप्ता ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :