
डॉक्टरों-दवाओं की कमी दूर होने तक करेंगे संघर्ष*
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र। कोन ब्लॉक के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर और दवा की भारी कमी को लेकर आनंद पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस युवा मंच उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रतनपाल सिंह सुमन को ज्ञापन सौंप कर कहा कि जब तक डॉक्टरों और दवा की कमी दूर नहीं हो जाएगी, तब तक संघर्ष जारी रखेंगे।ज्ञापन में आनंद पटेल दयालु ने कहा कि 2 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र के डॉक्टर और दवा की कमी से परेशान हैं। हर दिन सैकड़ों मरीजों को इलाज कराने 50 से 100 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। यहां ब्लड जांच की कोई सुविधा नहीं है। एक्सरे मशीन नहीं है, आंख की जांच की मशीन नहीं है। अगर किसी की हड्डी टूट जाए तो कोई डॉक्टर नहीं है। इस समस्या को लेकर पिछले एक पखवाड़े से हस्ताक्षर अभियान भी आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। लोग लगातार जुड़ रहे हैं क्योंकि यह संघर्ष किसी पद के लिए नहीं बल्कि आम आदमी की जिंदगी बचाने के लिए है।