
डीएम साहब! खरीदी गई जमीन पर नहीं होने दे रहे कब्जा
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
साेनभद्र/दुद्धी। साहब! मैने जमीन खरीदी थी, लेकिन बगल के लोग कब्जा नहीं लेने दे रहे। लगातार इसकी शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हाे रही है। शनिवार को दुद्धी तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नगर की शाहिन परवीन ने डीएम से यह शिकायत की। इस पर डीएम ने पुलिस और लेखपाल को समस्या के समाधान की जिम्मेदारी सौंपी। जिले की चारों तहसील पर 213 शिकायतें आईं, जिनमें से 37 का समाधान हो पाया।दुद्धी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम बद्रीनाथ सिंह ने लाेगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान अधिकतर भूमि विवाद से संबंधित रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान बैरखड़ उदय पाल ने सड़क, खड़ंजा, बिजली सहित अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि समस्या लगातार बनी हुई है। इसके पूर्व में भी मांग किया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। दुद्धी नगर के सभासद आमेश अग्रहरी ने अपने वार्ड के लोगों के साथ नगर के डीहवार बाबा वाली सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जल्द मरम्मत कराई जाए। समस्याओं को सुनकर डीएम ने जल्द से जल्द मामले के समाधान का आश्वासन दिया। समाधान दिवस में 67 मामओ आए। इसमें सात का समाधान किया गया। इस दौरान एसपी अशोक मीणा, डीडीओ हेमंत सिंह, एसडीएम निखिल यादव, डीपीआरओ नमिता शरण, डीआईओएस जयराम सिंह, बीएसए मुकूल आनंद, सीओ राजेश कुमार रॉय, बीडीओ दुद्धी राम विशाल चौरसिया, एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे। तहसील ओबरा में एडीएम वित्त एवं राजस्व वागीश कुमार ने शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान आए 55 मामलों में छह का मौके पर समाधान दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार नरेंद्र राम सिंह आदि उपस्थित रहे। घोरावल तहसील में एसडीम प्रदीप कुमार यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 24 मामलाें में चार का मौके पर समाधान कियागया। इस दौरान तहसीलदार नटवर सिंह आदि रहे। राबर्ट्सगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 67 मामलों में 37 का समाधान किया गया