• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मीरजापुर,बाढ़ के पानी में डूब रहे व्यक्ति की डीएम मिर्जापुर ने बचाई जान

मीरजापुर,बाढ़ के पानी में डूब रहे व्यक्ति की डीएम मिर्जापुर ने बचाई जान


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांवो का भ्रमण कर किया निरीक्षण

 

मोटरबोट से जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान डूब रहे व्यक्ति की स्वंय सहायता कर बचाई उसकी जानमुख्य पशु चिकित्साधिकारी को शत प्रतिशत पशुओ का टीकारण कराने का दिया निर्देश

 

राहत शिविर में रह रहे बाढ़ प्रभावितों के रहने, खाने व सोने आदि में किसी प्रकार की ने कोई समस्या, रखा जाए विशेष ध्यान -जिलाधिकारी

 

पानी निकल जाने के उपरान्त फसलो का सर्वे कराते हुए दिलाया जाए उचित मुआवजा -पवन कुमार गंगवारमीरजापुर 03 अगस्त 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह के साथ तहसील चुनार के बाढ़ प्रभावित ग्राम बगहीं, बेला व नगर क्षेत्र के लाल दरवाजा आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम बेला पहुंचकर नाव से आने जाने वाले नागरिको से वार्ता तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उप जिलाधिकारी चुनार द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि चुनार क्षेत्रान्तर्गत अभी तक 82 गांव बाढ़ प्रभावित, आबादी व फसल प्रभावित 02 गांव, फसल व आवागमन प्रभावित 41, केवलफसल प्रभावित ग्राम 39 तथा छोटी नाव-15, मझुली नाव 10, बड़ी 05 व मोटरबोट 18 लगाई गई हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि आवश्यतानुसार नाव व मोटरबोट की संख्या बढ़ाई जाए ताकि बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेड़िया गांव के लोगो को राहत शिविर केन्द्र में पहुंचा दिया गया हैं, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राहत शिविर में रूके बाढ़ प्रभावित लोगो के रहने, खाने व सोने आदि में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि इन ग्राम पंचायतो में लौकी, नेनुआ, मूगफली की अधिक खेती की जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पानी निकल जाने के उपरान्त फसलो का सर्वे कराते हुए उचित मुआवजा दिलाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्वंय भी मोटरबोट से भ्रमण कर प्रभावित गांवो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति पानी में डूब रहा था जिस पर जिलाधिकारी की नजर उस व्यक्ति पर पड़ते ही तत्काल अपनी मोटरबोट को घुमाकर उसके पास ले जाकर उसे बचाया गया। जिलाधिकारी के व्यक्ति से पूछे जाने परउसने अपना नाम ओम प्रकाश उम्र लगभग 52 वर्ष बताया। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणो से अपील की गई कि नाव व मोटरबोट का प्रयोग करे पानी ऐसे न जाए ऐसे पानी में जाने पर डूबने का खतरा बना रहता हैं। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बगही में बने बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां पर तैनात चिकित्सक परीक्षा होेने कारण आज नहीं आए है जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल दूसरे चिकित्सक की तैनाती करने के साथ अवगत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामों के ऐसे पशु जिनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बाढ़ चौ की पर तैनात अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंच पैकेट व राहत सामग्री आदि का वितरण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार, ग्राम प्रधान रेशु पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

तत्पश्चात जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ बाढ़ प्रभावित गांव सगरा विन्ध्याचल, अकोढ़ी का निरीक्षण किया। सर्वप्रभम जिलाधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सगरा विन्ध्याचल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों से वार्ता की गई उनके द्वारा नाव की संख्या बढ़ाने की बात कही गई जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल तहसीलदार को निर्देशित किया कि सगरा में नावों की संख्या बढ़ाई जिससे यहां लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो तथा राहत सामाग्री का भी वितरण कराएं। तदुपरान्त विकास खण्ड के छानबे के ग्राम अकोढ़ी ग्राम पंचायत पहुुंचकर निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि कोल बस्ती जाने वाले सम्पर्क मार्ग बाढ़ कट गया है, जिलाधिकारी ने स्वंय पुलिस अधीक्षक के साथ नाव से कोल बस्ती पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां पर ग्रामीणों से वार्ता की व उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, बताया गया कि कोल बस्ती में लगभग 45 घर हैं जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि पानी गांव के अन्दर आता है तो सभी ग्रामवासियों को सुरक्षित राहत शिविर केन्द्र पहुंचाया जाए तथा इनके रहने, खाने, सोने की उचित व्यवस्था की जाए। वहीं पर कुछ छोटे-छोटे बच्चोंजिलाधिकारी द्वारा वार्ता की गई उनसे स्कूल जाने के बारे में जानकारी ली गई बच्चों द्वारा बताया गया कि हम लोग प्रतिदिन स्कूल जाते है, जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि बाढ़ समाप्त होने के पश्चात बच्चों का दाखिला विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रो में कराएं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को लंच पैकेट का वितरण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, नायब तहसीलदार, ग्राम प्रधान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .