
जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील घोरावल पर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
आज दिनांक 05.07.2025 को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सोनभद्र श्री बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा संयुक्त रूप से तहसील घोरावल पर जन शिकायतों को सुना गया तथा तहसील दिवस के अवसर पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके । इस मौके पर सीएमओ सोनभद्र, एसडीएम घोरावल, क्षेत्राधिकारी घोरावल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर श्री रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा तहसील सदर पर और क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय द्वारा तहसील दुद्धी पर जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया ।