
जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि नगर क्षेत्र के विस्तारीकरण
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
प्रभावित जनपदों में सम्बन्धित पंचायतों के वार्ड यथा-ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के निर्धारण के सम्बन्ध में आपत्तियां प्राप्त करने तथा उसके निस्तारण और प्रकाशन आदि के लिये समय-सरिणी निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का अवधारण सुनिश्चित किया जाना 18 जुलाई से 22 जुलाई,2025 तक, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डांे) की प्रस्तावित सूची तैयारी और उसका प्रकाशन 23 जुलाई से 28 जुलाई,2025 तक, प्रस्तावित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों पर आपत्तियां प्राप्त किया जाना 29 जुलाई से 02 अगस्त,2025 तक, प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 03 अगस्त से 05 अगस्त,2025 तक, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन 06 अगस्त से 10 अगस्त तक आंशिक परिसीमन के फलस्वरूप तैयार किसे गये प्रारूप-01 प्रभावित ग्राम पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र प्रारूप-02 प्रभावित क्षेत्र पंचायत-रावर्टसगंज का प्रादेशिक निर्वाचन क्षे एवं प्रारूप-03 प्रभावित जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का अनन्तिम प्रकाशन जन साधारण के सूचनार्थ प्रकाशित किया जा रहा है। सर्वसाधारण को सूचित किसा जाता है कि उपरोक्त परिसीमन की प्रकाशित अनन्तिम सूची पर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति लिखित रूप से निर्धारित तिथि दिनांक 02 अगस्त,2025 तक किसी भी कार्य दिवस में विकास खण्ड कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त करा सकता है।