• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा में उपायुक्त उद्योग को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा में उपायुक्त उद्योग को दिए निर्देश


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

-औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने को बैठक आयोजित

-उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के साथ करें निराकरण

डीएम के सम्मुख उद्योग बंधुओं ने उद्योग हित के साथ जनहित से जुड़े कई मसले उठाए

-रतन टाटा के निधन पर 02 मिनट का मौन धारण कर किया शोक व्यक्त

ब्यूरो चीफ : रिजवान सिद्दीकी

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्यात समिति, एम०ओ०यू० क्रियान्व्यन तत्र, पी० एम० विश्वकर्मा योजना, पी०एम० गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा में उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि जनपद में तैयार होने वाले गुड़ के उद्योग को बढावा देने के लिए नाबार्ड से बात करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित विभागीय प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा किऔद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उद्योग बंधुओं द्वारा बैठक में उद्योग हित के साथ जनहित से जुड़े कई मसले जैसे सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छता, पर्यटन, भूमि आदि से जुड़े मसले उठाए गए, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने एम०ओ०यू० क्रियान्व्यन तत्र समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में हस्ताक्षरित एमओयूज को यथाशीघ्र धरातल पर लाने तथा उन्हें यथाशीघ्र उत्पादनरत बनाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने पी०एम० विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष आवेदनों की संख्या को बढाना सुनिश्चित करें तथा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के त्वरित गति से निष्पादन करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिए। ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। उन्होंने पी०एम० गति शक्ति जिला समन्वय समिति के गठन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रमुख बिंदुओं सहित बैठक के अन्य प्रकरणों की भी गहन समीक्षा कर उनसे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
तदोपरान्त जिलाधिकारी एवं उपस्थित सभी के द्वारा भारत के वरिष्ठ उद्योगपति एवं टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर 02 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उपायुक्त उद्योग अमित कुमार सहित जिले के उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु विकास कुमार अग्रवाल, मुनिश त्यागी, नितिन अग्रवाल सहित अन्य उद्योग बन्धु मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .