• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
अज्ञात सात वर्ष के लावारिस बालक को जिला बाल संरक्षण इकाई टीम ने दिया संरक्षण- शेषमणि दुबे

अज्ञात सात वर्ष के लावारिस बालक को जिला बाल संरक्षण इकाई टीम ने दिया संरक्षण- शेषमणि दुबे


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

थाना हाथीनाला पर अज्ञात सात वर्ष का लावारिस बालक प्राप्त हुआ जिसकी सूचना थाने के माध्यम से चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर पर प्रकरण के बारे में सूचित किया गया जिसके सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे एवं ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की टीम गठित करते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल मौके पर पहुंच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत करायें जिसके उपरांत टीम द्वारा मौकपर थाना हाथीनाला पर पहुंच कर अज्ञात नाबालिक बालक की काउंसलिंग की गयी बालक द्वारा अपना नाम व पिता का नाम बताया गया परन्तु निवास स्थान नहीं बताया गया, जिसके बाद टीम द्वारा बालक के सुरक्षा एवं संरक्षण के दृष्टिगत बालक को अपने अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु ले जाया गया ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बालक को संरक्षण में ले लिया गया है और बालक की पुनः काउंसलिंग कराते हुए बालक के परिजनों की खोज बीन की जायेगी और पता चलने पर बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा साथ ही यह भी बताया गया कि यदि इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित किया जा सकता है। मौके पर थाना हाथीनाला से बाल कल्याण अधिकारी उपनिरीक्षक प्रेम शंकर मिश्र, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे एवं ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .