
महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन को लखनऊ पत्र देकर कार्यवाही मांग की
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
_जनपद सोनभद्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीम गठित नोडल अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग सोनभद्र झोलाछाप डॉक्टर एवं अस्पताल से मिली भगत से कुछ कार्रवाई नहीं की जा रही है_
समाजसेवी के आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश पाण्डेय प्राथी द्वारा आपको निम्न बिन्दु पर ध्यानाकुष्ट कराना हैं
_1 प्रतिभा हास्पिटल घोरावल सोनभद्र
2 न्यू प्रीति हॉस्पिटल घोरावल सोनभद्र
3 सनराइज हॉस्पिटल घोरावल सोनभद्र
4 ऋषि मेट्रो हॉस्पिटल पूरा मोहाल रावटसगंज सोनभद्र_
उक्त हास्पिटल के संचालकों व डॉक्टरों द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन बिना फायर प्रदूषण सीपीसी एग्रीमेंट बिजली L4 कनेक्शन पाइपलाइन होजरी फुहारा हॉस्पिटल पार्किंग बाइक पार्किंग कचरा रखने वाला डिब्बा जीएसटी बिल कोई उपलब्ध नहीं है फिर भी धरले से संचालित किया जा रहा है और माना जाए तो गैर जनपद से डिग्री लगाकर स्वास्थ्य विभाग गुमराह करके फर्जी तरीके से कुटुंब रजिस्टर देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं और अपने हॉस्पिटल पर बहुत बड़ा डॉक्टर का बैनर लगाकर टांग देते हैं जनपद सोनभद्र आदिवासी पिछड़ा वासियों जो शक्ति नगर अनपरा बीजपुर रेणुकूट डाला चितरंगी जनपद सोनभद्र में आगमन होता है बैनर देखकर मोह जाते हैं और अस्पताल में प्रवेश जैसे करते हैं उनके कर्मचारी अपना गुमराह करके बताते हैं आदिवासियों को विचलित करके भती हो जाते हैं जैसे दो-तीन दिन हुआ बिल पूछते हैं उनको बताया जाता है 20 या 30 हजार 40000 50000 मरीज जो ठीक होने वाला होता है वह भी घबराहट होने पर काफी तबीयत और बिगड़ जाता है माना जाए तो गरीबों और असहायों के साथ खुलेआम शोषण उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के कार्यरत हाथ मिलाकर आनंद पूर्वक ले रहे हैं