
बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वामी अड़गड़ानन्द से लिए आशीर्वाद
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
राजगढ़ ।मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार की शाम पांच बजे अचानक विकासखंड राजगढ़ के सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम पर पहुंच कर आशीर्वाद लिए। संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्वामी अड़गड़ानन्द को दण्डवत की मुद्रा में प्रणाम करने के बाद उनके आसन के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हो गए। स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज ने उन्हे भेंट स्वरूप यथार्थ गीता की पुस्तक दी।बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरुवार की शाम सक्तेशगढ़ आश्रम आने की सूचना मिलते ही आश्रम के आसपास के बड़ी संख्या में लोग जुट गए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सक्तेशगढ़ चौकी की पुलिस भी स्वामी अड़गड़ानन्द आश्रम पर पहुंच गई। संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शाम को पांच बजे जैसे ही आश्रम पर पहुंचे पहले से मौजूद अन्य संत और पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा के घेरे में उन्हें प्रवचन हाल में ले गए।
संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रवचन कर रहे स्वामी अड़गड़ानंद महाराज को देखते ही दंडवत की मुद्रा में प्रणाम किए। इसके बाद प्रवचन हाल में बैठ कर लगभग 20 मिनट तक स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज के प्रवचन को सुना। प्रवचन सुनने के बाद नारद महाराज ने बागेश्वर धाम को यथार्थ गीता दिए। इसके बाद स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज एवं बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगभग 15 मिनट तक अंदर कमरे में बैठकर बात किए। इस दौरान केवल दोनों संत ही रहे। वहीं शाम को लगभग छह बजे के करीब स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज ने बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मुकुट पहनाकर आश्रम से विदा किए। इस मौके पर आश्रम के संत महाराज सोहम बाबा, लाले बाबा व अन्य मौजूद रहे।