
जय बाबा मित्र मंडल ग्रुप इंदौर से पधारे भक्तों ने चलाया सफाई अभियान.
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
कमलेश पाण्डेय
8382048247
बाड़मेर
जिले के शिव उपखंड में स्थित लोक देवता बाबा रामदेव जी अवतार धाम (जन्मभूमि) पर इंदौर मध्य प्रदेश के कई जिलों से पधारे भक्तों ने चलाया सफाई अभियान जय बाबा री मित्र मंडल ग्रुप इंदौर के ईश्वर राठौर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के जन्म उत्सव 17 सितंबर से 20 सितंबर तक रामदेवरा में सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया गया था रामदेवरा में हम लगातार पिछले 7 वर्षों से यह अभियान चलाते आ रहे हैं तथा उसके बाद आज़ 22 सितंबर को बाड़मेर के उंडू कश्मीर गांव में स्थित रामदेव जी की तपोभूमि जन्मभूमि अवतार धाम धार्मिक स्थल पर हमारी टीम के लगभग 200 सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया हमारा यही सपना है अपने देश में जहां भी बड़े-बड़े धार्मिक स्थल है उनको स्वस्थ बनाए रखना है मानव मात्र का कल्याण है भादवा महीने में चले मेले के दौरान मंदिर परिसर के आसपास जगह जगह पॉलिथीन कूड़ा कचरा बिखरा हुआ था जो पूर्णता इस टीम के द्वारा सफाई अभियान के तहत इकट्ठा कर जलाया गया साफ सुथरा रहे बाबा रामदेव जी की जन्म भूमि उंडू कश्मीर हम सबका है एक ही सपना बाबा री मित्र मंडल के वरिष्ठ ईश्वर जी राठौड़, सरवन जी राठौड़, बद्री जी पवार, बसंत पवार, जगदीश पवार, सुनील तंवर, मुकेश पवार, हरि राठौर, जय बाबा री मित्र मंडल टीम के मुख्य सदस्य उपस्थित रहकर बाबा के चरणों में लगे हाजिरी एक स्वस्थ अभियान के तहत हाजिरी दी यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट सहसचिव श्री ओमप्रकाश चंडक ने दि।