
डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए विभाग ने कसी कमर
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
अनपरा। नगर में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम को लेकर नगर प्रशासन सतर्क हो गया है। जुलाई की शुरुआत से ही नगर पंचायत की ओर से सफाई अभियान के साथ दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है। जलभराव वाले इलाकों में विशेष ध्यान देते हुए एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।बारिश के साथ ही मच्छर जनित रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए नगर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर की नालियों की सफाई कराई जा रही है। नगर पंचायत के सफाईकर्मी घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। लोगों को कूलर व आसपास पानी जमा न होने देने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय में डेंगू मरीजों के लिए पांच बेड का अलग वार्ड तैयार किया गया है। यहां मच्छरदानी युक्त बेड, नई चादरों और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रही हैं।डेंगू संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। आसपास के क्षेत्रों में फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाकर मच्छरदानी युक्त बेड की व्यवस्था की गई है। मरीजों को सलाह दी जा रही है कि वे सफाई रखें और मच्छरदानी लगाकर ही सोएं। -डॉ. रवि प्रताप, अधीक्षक, संयुक्त चिकित्सालय अनपरा
—
वर्जन
एक जुलाई से ही नगर क्षेत्र में दवा छिड़काव के साथ फॉगिंग कराई जा रही है। लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। नगर पंचायत लगातार अभियान चला रही है।