
सोनभद्र:रेड़िया में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव, जांच में जूटी पुलिस
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
चोपन/डाला (सोनभद्र)– थाना क्षेत्र चोपन के अंतर्गत रेड़िया में अपने ही आवास के अन्दर बास में जूट की रस्सी से गले में लपटा हुआ मिला 38 वर्षीय विवाहिता का शव , परिजनों ने बताया आत्महत्या का मामला।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार
सुदेश्वरी देवी पत्नी स्वर्गीय राजेश पुत्री स्वर्गीय नंदलाल निवासिनी ग्राम रेडिया थाना चोपन सोनभद्र हाल पता बाड़ी कोठा टोला डाला थाना चोपन सोनभद्र द्वारा चोपन पुलिस को सूचना दी गई कि मेरी भाभी सुनीता देवी पत्नी हरिनरायन कोल उम्र करीब 38 वर्ष ग्राम रेड़िया में अपने बने सरकारी आवास में बास में जूट की रस्सी बाधकर गले में लपेटकर रविवार को समय करीब दो बजे दिन में आत्महत्या कर ली है ।
घटना की सुचना मिलते ही थाना चोपन के वरिष्ठ उ0नि0 उमाशंकर यादव मय हमराह के मौके पर पहुंच कर गए और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।