• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर आमजन को किया गया जागरूक

साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर आमजन को किया गया जागरूक


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

   चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

आज दिनांकः05.02.2025 को मासिक साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध के घटनाओं की रोकथाम हेतु साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा एमजी इंडस्ट्रीयल ट्रेनिग सेंटर(आइटीआई) इमामबाड़ा नटवा रोड जिला मीरजापुर में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व प्रधानमंत्री कौशल विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिग कर रहे छात्रों को साइबर अपराध से बचाव व सावधानियाँ बरतने के बारे में बताया गया तथा जिला कारागार परिसर में उपस्थित मुलाकातियों को साइबर अपराध से सतर्कता बरतने के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया, जिसमें साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के प्रभारी निरीक्षक रामअधार यादव द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उपनिरीक्षक अजय मिश्रा द्वारा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी गयी एवं हे0का0 बृजेश सिंह द्वारा फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व हे0का0 विनोद यादव द्वारा UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध तथा का0इरफान द्वारा साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर आप राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया । इस दौरान आइटीआई सेंटर की प्रधानाचार्य श्रीमती हुमा, श्री वीरबहादुर पाल , नीरज गुप्ता ,राजकुमार ,रवि कुमार शर्मा ,शैलेन्द्र दुबे व जिला कारागार परिसर के कर्मी व प्रांगण में काफी छात्र/व्यक्ति मौजूद रहें ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .