
सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस 1.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.12.2024 को उप-निरीक्षक कुमार संतोष मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारंटी 1.राकेश कुमार गुप्ता, 2.पप्पू गुप्ता व 3.प्रदीप गुप्ता पुत्रगण रिगद साव निवासी मुहकोचवा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.12.2024 को उप-निरीक्षक कुर्बान अली मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी दयाराम पुत्र सुक्खू निवासी मवैया थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.12.2024 को उप-निरीक्षक सुरेश सिंह कुशवाहा मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी 1.काशीनाथ पुत्र तेजई, 2.लवकुश पुत्र काशीनाथ निवासीगण तेन्दुहनी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.12.2024 को उप-निरीक्षक जितेन्द्र सरोज मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी नूर मोहम्मद पुत्र मुस्तफा निवासी चाल्हा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.12.2024 को उप-निरीक्षक रामलाल सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी राजेश कोल पुत्र राजकुमार कोल निवासी जमुई थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.12.2024 को उप-निरीक्षक रामसूरत यादव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी शशिशंकर पाठक पुत्र श्याम प्यारे पाठक निवासी गरेरी जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*7.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-06
थाना चील्ह-01
थाना कछवां-04
थाना पड़री-01
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना जमालपुर-01