• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस* दिनांकः07.05.2025 *1.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता(सास) गिरफ्तार

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस* दिनांकः07.05.2025 *1.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता(सास) गिरफ्तार


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः20.03.2025 को वादी दयाशंकर पाल पुत्र स्व0 हिंसालाल पाल निवासी रैपुरी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-79/2025 धारा 85,80(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में पूर्व में 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः07.05.2025 थानाध्यक्ष विन्ध्याचल-अमित कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्ता निर्मला देवी पत्नी लालचन्द्र पाल निवासी लेहड़िया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन एवं नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद —*

थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.05.2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिक पुत्री को धर्म परिवर्तन एवं बहला-फुसलाकर कर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने तथा वादिनी द्वारा अभियुक्त की मौसी से पूछने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-69/2025 धारा 137(2),87,352,351(2) बीएनएस व 3/5(1) उ.प्र. विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ड्रमण्डगंज को अभियुक्त की गिरफ्तार एवं अपहृता की यथाशीघ्र बरामदगी कराये जाने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः06.05.2025 को उप-निरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से नामजद वांछित अभियुक्त साहिल पुत्र शौकत निवासी बबुरा रघुनाथ थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3.थाना को0देहात पुलिस द्वारा गाली-गलौज, धमकी व रंगदारी मांगने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार —*

थाना को0देहात जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.05.2025 को वादी शैलेश दुबे पुत्र गुलाब शंकर दुबे निवासी नेवढ़िया घाट थाना को0देहात जपनद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी के घर आकर गाली-गलौज, धमकी व रंगदारी मांगने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-185/2024 धारा 308(4),352,351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त की अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः07.05.2025 उप-निरीक्षक विजय मिश्रा व परमहंस मय पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त सच्चिदानन्द मिश्रा उर्फ गुड्डू पुत्र सूर्यबली मिश्रा निवासी नेवढ़िया घाट थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिसकी निशानदेही पर नेवढ़िया घाट-डिंगूरपट्टी मार्ग के स्थित एक मकान के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त अवैध तमंचा व कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-186/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4.थाना चील्ह पुलिस द्वारा नाजायज चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार —*

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः06.05.2025 उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र/गश्त में मामूर थे कि इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति सूरज पुत्र कृपाशंकर निवासी सिकरा कला थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को कमासिन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-104/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।

 

*5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना विन्ध्याचल-02

थाना कछवां-02

थाना हलिया-02

थाना जिगना-02

थाना चुनार-06

थाना जमालपुर-05

थाना राजगढ़-01


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .