
सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस 1.थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 20.10.2024 को उप-निरीक्षक राजनाथ यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी राधे गौड़ पुत्र ठकेलू निवासी मोहनपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 20.10.2024 को उप-निरीक्षक नशीम खान मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी ध्यानचन्द्र पुत्र कृपाराम निवासी विसुनपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 20.10.2024 को थानाध्यक्ष लालगंज मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी तामील पुत्र मोईन निवासी बामी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 25.08.2024 को वादी राजेश पुत्र सुबेदार बिन्द निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा घर में घुस कर आभुषद आदि की चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-165/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी अहरौरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 20.10.2024 को उप निरीक्षक रामदरश यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से घटना उपरोक्त से सम्बंधित वाछिंत अभियुक्त जुगनू उर्फ महेश पुत्र रामआधार निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार -*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा आगामी विधान सभा उप चुनाव (मझवां) को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-202/2024 धारा 10 गुण्डा नियत्रण अधिनियम के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 20.10.2024 को उप निरीक्षक इन्दुभूषण मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से गुण्डा एक्ट का वांछित अभियुक्त दिवाकर यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव निवासी अहरौरा खास डीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6.थाना पड़री पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा आगामी विधान सभा उप चुनाव (मझवां) को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थानाध्यक्ष थाना पड़री मय पुलिस टीम द्वारा थाना पड़री क्षेत्र में भ्रमणशील थे जरीये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त गुरूचरन बिन्द पुत्र रामपदारथ बिन्द निवासी ग्राम महेवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम, में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*06.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 28 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-05
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-04
थाना को0देहात-02
थाना चिल्ह-02
थाना लालगंज-01
थाना जिगना-03
थाना जमालपुर-01
थाना चुनार-06
थाना अहरौरा-03