
चोपन को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटना का हुआ सफल अनावरण, 03 नफर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 02 नफर बाल आपचारी को पुलिस अभिरक्षा लिया गया, कब्जे से 05 अदद चोरी की बैटरी, 01 अदद सीज शुदा स्कूटी व 01 अदद मोटरसाइकिल टीबीएस स्पोर्ट बरामद
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चोपन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 249/25 धारा 317(2),317(4) बीएनएस के सफल अनावरण कर आज दिनांक 26.07.2025 को डाला कम्पोजिट विद्यालय से आगे वाराणसी शक्निगर मुख्य मार्ग से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा 02 नफर बाल आपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 05 अदद चोरी की बैटरी, 01 अदद सीज शुदा स्कूटी व 01 अदद मोटरसाइकिल टीबीएस स्पोर्ट बरामद कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण—
01- सोनू वाल्मिकी पुत्र स्व0 विरम वाल्मीकि निवासी सेक्टर 4 प्रथम 60 थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष।
02- शाहिद अंसारी पुत्र स्व0 शमीम मोहम्मद अंसारी निवासी ग्राम पगिया थाना करमा जनपद सोनभद्र हालपता साबिर का मकान सुदामा पाठक थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष।
03- गौरव कुमार पुत्र शिवराम गुप्ता निवासी दुर्गागंज बाजार थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष।
04- 02 नफर बाल आपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
बरामदगी का विवरण-
01. 05 अदद चोरी की बैटरी।
02. एक अदद सीज शुदा स्कूटी ।
03. एक अदद मोटरसाइकिल टीबीएस स्पोर्ट ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
1. उ0नि0 आशीष पटेल चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
2. हे0का0 सीताराम यादव, चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
3. का0 ओमप्रकाश, चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।