
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चोपन सीएचसी का किया औचक निरीक्षण,हड़कंप
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चोपन सोनभद्र ।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर उस समय हड़कंप मच गया। जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्विनी कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में स्वच्छता और नियमों के पालन में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं पर वाटर कूलर खराब होने की वजह से पानी भी नहीं मिल पा रहा है
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने चोपन क्षेत्र में संचालित निजी अस्पतालों की स्थिति पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि सभी निजी अस्पतालों अब 5 वर्षों तक का रजिस्ट्रेशन होगा। बीना पंजीकरण के संचालित अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ ने चोपन सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल करने के मुद्दे पर कहा कि इसका प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है। जैसे ही अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब हो चुकी नया आने के बाद के लिए यही के डॉक्टर तैनाती कि जायेगी , मशीन को तत्काल चालू करा दिया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी सीएमओ ने बताया कि शासन स्तर पर पत्राचार किया जा चुका है और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।