
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय 8382048247 यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एफपीओ द्वारा पर्यावरण दिवस पर किसानों को किया जागरूक
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एफपीओ द्वारा पर्यावरण दिवस पर किसानों को किया जागरूक
यूएसएफए एफपीओ द्वारा कैम्प माँ राजेश्वरी शंकरधाम आश्रम भरकवाह, करमा सोनभद्र कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गोपाल सिंह वैद्य प्रबंध निर्देशक व ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ द्वारा संचालन किया गया। बैठक में दिनेश प्रसाद पाण्डेय चैयरमैन (प्रतिनिधि), ई. अभय कांत दुबे निर्देशक, संतोष पटेल कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह सह-निर्देशक, सुमन देवी इत्यादि एफपीओ के कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे।
यूएसएफए एफपीओ के विस्तार व किसानों के उत्थान हेतु जनपद स्तरीय अभियान चलाये जाने पर कार्यक्रम बनाया गया। यूएसएफए एफपीओ द्वारा जनपद के समस्त विकासखंड में अभियान चला कर किसानों को सदस्यता दिलाने पर कार्ययोजनाएं बनाई गई।
गोपाल सिंह वैद्य प्रबंध निर्देश ने बताया की यूएसएफए एफपीओ द्वारा सोनभद्र व आस पास के जनपदों में पंजीकृत समस्त एफपीओ / एफपीसी को एकजुट सामंजस्य स्थापित करते हुये जैविक खेती पर केंद्रित होते हुये सोनभद्र व पूर्वांचल को जैविक खेती का केंद्र बनाया जाने के लिये यूएसएफए एफपीओ प्रतिबद्ध है।
ई. अभय कांत दुबे निर्देशक ने बताया कि यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन व तेजस्वी संगठन न्यास द्वारा किसानों को डिजिटल बनाने के लिये निःशुल्क डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है जो कि विशेषतः किसानों व एफपीओ के लिये तैयार किया गया है। यूएसएफए एफपीओ डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से लघु व सीमांत किसानों, छोटे व्यापारियों, ट्रेडर, सब्जी व्यापारी, दुग्ध व्यापारी, छोटे मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों के लिए लाइफ टाइम निःशुल्क डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है।
ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ ने बताया कि जनपद के किसानों को जैविक खेती के लिऐ वृक्षारोपण, वर्मी कंपोस्ट, इत्यादि के लिऐ किसानों को जागरूक करना व रणनीति बना कर कार्य करना होगा तभी हम किसान को कम्पनी बनाने का लाभ दिला पाएंगे। जनपद, प्रदेश व देश मे पंजीकृत किसान उत्पादक कम्पनी को एक मंच पर आ कर काम करना होगा तभी किसान को कारपोरेट बनाया जा सकता है। तभी किसानों का उत्पादन सीधा उपभोक्ता तक पहुचाया जा सकता है। तभी एसोसिएशन का मूलमंत्र उत्पादक से उपभोक्ता तक का सफर पूरा होगा।
कमलेश पाण्डेय धर्मेंद्र सिंह सह- निर्देशक ने पर्यवारण दिवस पर किसानों को जागरूक करते हुये बताया कि हम सभी एक एक व्यक्तियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन और एक एक वृक्षारोपण अवश्य करें व और लोगो को जागरण करें कि पर्यवारण के प्रति जागरूक हो।
संतोष पटेल कोषाध्यक्ष ने यूएसएफए एफपीओ के समस्त सदस्यों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को यूएसएफए एफपीओ की सदस्यता दिलाई जाये और जनपद की किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस किया जिससे किसानों आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके।