
कमरे को बाहर से बंद कर नकदी और गहनों की चोरी
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
कलवारी। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रैकरा में शुक्रवार रात घर में घुस कर चोरों ने सात लाख के गहने चुरा ले गए। चोरों ने चोरी से पहले सो रहे लोगों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। दरवाजा बंद होने पर मकान मालिक ने फोन कर ग्रामीणाें को बुलाकर कमरा खोलवाया तो चोरी का पता चलाक्षेत्र के रैकरा गांव निवासी शिवनारायण घर में शुक्रवार रात परिवार के साथ सोए हुए थे। देर रात एक बजे चोर दीवारों पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे। परिजनों को सोते देख उनको कमरे को बाहर से बंद कर दिया। आवाज होने पर घर के सदस्य उठे तो देखे कि उनका दरवाजा बाहर से बंद है। उन्होंने ग्रामीणों को फोन कर बुलाया लेकिन जब तक ग्रामीण आए तब तक चोर जा चुके थे। दरवाजा खोलने पर परिवार के सभी लोग उठ गए। परिजनों ने देखा तो कमरे में रखा बक्सा खुला है सामान बिखरा पड़ा है। शिवनारायण ने चोरी की सूचना थाने पर दी। मौके पर राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने डाग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे जांच की। गृह स्वामी शिव नारायण ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी की सगाई हुई थी। बताया कि घर में आठ सोने की अंगूठी, दो सोने की चेन, चार जोड़ी पायल समेत सात लाख का गहना चोरी हुआ है। राजगढ़ पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच के साथ जांच की। थानाध्यक्ष राजगढ़ रणविजय सिंह ने कहा कि चोरी के मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।