
विधवा के बेटी को गायब करने का मामला
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
विंध्याचल में विधवा की होली/योगी आदित्यनाथ के नारी सुरक्षा का वादा?
नारी सुरक्षा की बात योगी आदित्यनाथ के पुलिस के अफसर हवाओं में उड़ा दें तो आप आश्चर्य चकित मत होइएगा? पिछले 20 दिनों से विंध्याचल की एक विधवा की बेटी को जालसाजी के तहत गायब कर दिया गया है! बेटी के लिए विधवा विंध्याचल थाना, पुलिस के बड़े हाकीम , महिला आयोग की सदस्य जो मिर्जापुर में आई थी तक अपनी फरियाद लगा चुकी है, लेकिन बेटी का पता नहीं चल पा रहा है क्योंकि एक विधवा का मामला है? प्रचार के लिए खिलखिलाती काल्पनिक महिलाओं के सुरक्षा की फोटो की बात है जो सरकार नारी सुरक्षा की बात करती है ? केंद्र से लेकर प्रदेश की सरकार नारी सुरक्षा के कसीदे पढ़ने में व्यस्त रहती है? विंध्याचल की उस विधवा की दास्तां है कि उसकी बेटी को 20 दिन पहले साजिश के तहत गायब किया गया है और इस समय दो छोटी-छोटी बेटियों को लेकर इधर-उधर विधवा बेटी को खोज रही है पुलिस के अधिकारियों तक फरियादी बनकर घूम रही है फरियाद है कि अनसुना हो गया है? जब लोग होली का त्यौहार मनाएंगे ऐसे में एक विंध्याचल की विधवा मायूसी और बेबसी में होली का रंग देखेगी? यही है आज के नारी सुरक्षा की बात??