
ट्रक की टक्कर से कार सवार चिकित्सक की मौत“
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
अदलहाट। क्षेत्र के नरायनपुर मोटर मंडी के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर बुधवार को देर शाम ट्रक की टक्कर से कार सवार चिकित्सक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना क्षेत्र के खिरौड़ी गांव निवासी अक्षय कुमार दीक्षित (40) एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में चिकित्सक थे। वह देर शाम हॉस्पिटल से अपने घर वापस लौट रहे थे। नरायनपुर मोटर मंडी के पास सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से उनकी काम में जोरदार टक्कर मार दी। इससे चिकित्सक की मौके पर मौत हो गई।अक्षय के चचेरे भाई राम लखन दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।