News

अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, कब्जा धारक अधिकारियों को बैनामे दिखाते हुए नजर आए
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
ब्यूरो चीफ : रिजवान सिद्दीकी
झालू। कस्बा झालू में एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों के भवनों पर बुलडोजर चलवाकर कब्जा हटवाया।
कस्बा झालू में शहर के बाहर कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने मकान बना रखे है। उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार के आदेश के बाद राजस्व विभाग की टीम के सहायक चकबंदी अधिकारी राहुल ठगेल, राजस्व निरीक्षक नागेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, लेखपाल राम सिंह, सेवा राम, इसरार हुसैन आदि शनिवार को पहुंचे। राजस्व विभाग टीम के अनुसार झालू बस स्टैंड से बिजनौर रोड के बीच मे नगर पंचायत की सीमा से बाहर एक कॉलोनी पर कुछ लोगों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे है। राजस्व विभाग की टीम ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया। निर्माणाधीन मकान को धारा 67 के तहत नोटिस दिया गया। वही मकान स्वामी अपनी जमीन को खरीदने के बैनामे अधिकारियों को दिखाते हुए नजर आए। सूत्रों के अनुसार झालू में सरकारी भूमियों को ग्राम समाज की भूमि को भू माफियाओ ने चकबंदी अधिकारियों से साठ गांठ कर लोगो को भेजकर उनके साथ ठगी की है।
वही पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने जमीन प्रॉपर्टी डीलर से खरीदी है। जिसका बैनामा उनके पास उपलब्ध है।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :