
शिक्षा विकास की जननी है -खंड शिक्षा अधिकारी राजगढ़
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मड़िहान मिर्जापुर।
बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में कंपोजिट विद्यालय डढ़िया विकासखंड राजगढ़ जिला मिर्जापुर मे शनिवार को “स्कूल चलो अभियान” की रैली निकाली गई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मां सरस्वती का पूजन कर बच्चों को हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की।इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए अभिभावको से आग्रह किया कि अधिक से अधिक अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में कराए,आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों मे गुणवत्ता युक्त अध्यापकों द्वारा बेहतर शिक्षा दी जा रही है,सभी विद्यालयों को कायाकल्प के माध्यम से विकास करके सवारा सजाया गया है। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण मे माननीय विधायक जी ने वृक्षारोपण किया। खंड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ श्री संजय कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि *शिक्षा विकास की जननी हैं।* बच्चों का सर्वागीण विकास तभी सम्भव हैं जब शिक्षक व अभिभावक दोनों का समेकित प्रयास रहें। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार सिंह चंद्रशेखर सिंह ए आर पी अशोक कुमार मौर्य, राम ललित सिंह, राजकुमार ,प्रियंका सिंह,बबीता सिंह,विजयलक्ष्मी , थानाध्यक्ष राजगढ़ रण विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में अध्यापक गण एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।