• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद में हो रहे विकास कार्याे कि विस्तृत चर्चा

भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद में हो रहे विकास कार्याे कि विस्तृत चर्चा


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद में हो रहे विकास कार्याे कि विस्तृत चर्चा कि व जनपद की कुछ प्रमुख समस्याओं को मुख्यमंत्री जी से मिलकर अवगत कराया।
भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर जनपद के विकास कार्याे के बारे मे व्यापक चर्चा कि तथा जनपद मे व्याप्त कुछ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने समस्याओं के समाधान के लिए त्वरीत कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जनपद के विकास को और अधिक गति देने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में भूमि सम्बंधित ज्यादातर उत्पन्न हो रहे विवादो का स्थाई रूप से समाधान कराये जाने को लेकर दिये गये पत्रक के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद के कुछ ग्राम पंचायतों में पूर्ववर्ती सरकारो में हुए सर्वे के दौरान राजस्व अभिलेखो में कूटरचित व छलकपट तरीकांे से नाम किसी और का चढ़ा दिया गया है। जबकि मौके पर जोत कोड़ किसी और का है, जो कभी न तो उस भूमि पर काबिज ही रहा और ना ही उसका जोतकोड़ ही रहा है। ऐसे त्रुटिपूर्ण नाम अभिलेखो मे दर्ज है, जिसमें सुधार करना आवश्यक है। ऐसा ही प्रकरण दुद्धी तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत कुदरी समेत अन्य सैकड़ों ग्राम पंचायतो में है। साथ ही आदिवासी बाहुल्य जनपद में गोंड, खरवार, बैगा, पनिका व अगरिया आदि जनजाति समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जंगलों के बीच सदियों से निवास करते चले आ रहे है। बहुत से ऐसे दबंग व भू-माफिया किस्म के लोग है। जिनका एकमात्र काम है कि आदिवासियों की भूमि को सादे पेपर या स्टांम्प नोटरी कराकर औने-पौने दाम देकर उनकी जमीनों पर काबिज हो जाना है,जबकि उक्त जमीन पर नाम भूमि विक्रेता का ही रह रहा है और कब्जा क्रेता का हो जा रहा है। ऐसा मामला एक दो नहीं बल्कि सैकड़ो से भी अधिक है। ऐसी भूमि सम्बंधित अवैध क्रय-विक्रय का जाल बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण भूमि संम्बंधित विवाद, मारपीट, लड़ाई झगड़ा का मामला बढ़ रहा है। आने वाले समय में ऐसे भूमि संम्बंधित क्रय विक्रय के कारण भविष्य में बड़ा काण्ड हो सकता है। जिस पर रोक लगाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने अवगत कराया कि प्रेममोहन खरवार उर्फ डाक्टर पुत्र शोभनाथ खरवार निवासी ग्राम-जुगैल का रहने वाला था, जो भारतीय जनता पार्टी का बूथ अध्यक्ष रहा है। उसी ग्राम पंचायत क्षेत्र में 13 अक्टूबर 2023 को कुछ लोगो के द्वारा उसके घर के अन्दर ही कुल्हाड़ी आदि से काटकर निर्मम हत्या कर दिया गया जिसकी विस्तृत जानकारी माननीय मुख्यमंत्री जी को दिया एवं जनपद मे हो रहे सर्वांगीण विकास कार्याे के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .