
गैस सिलेंडर लदे ट्रक से कुचलकर बाइक चालक की मौत, हाईवे पर हंगामा`
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
“
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. सोमवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के जमालपुर में हुई दुर्घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया . वाराणसी – बाबतपुर फोरलेन पर वाहनों में तोडफ़ोड़ करते हुए चक्का जाम कर दिया . पुलिस अधिकारियों ने समझा – बुझाकर जाम समाप्त कराया . जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र स्थित सकरा गांव का आकाश ङ्क्षसह उर्फ मोनू (21) चिउरापुर की रहने वाली मौसी की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सेमलपुर आया था .दिन में 11 बजे दोस्त किशन के साथ बाइक से चिउरापुर जा रहा था तभी सर्विस लेन पर पीछे से आ रहे एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी . बाइक समेत सवार सड़क पर गिर गए और उनकी बाइक ट्रक में फंस गई . यह देखते हुए भी चालक ने ट्रक रोकने की बजाय रफ्तार बढ़ा दिया . बाइक समेत आकाश व किशन को भी दूर तक घसीटते ले गया . ट्रक के पहिए के नीचे आने से आकाश की मौके पर ही मौत हो गई और किशन घायल हो गया . स्थानीय लोगों के पीछा करने पर ट्रक लेकर चालक पास में स्थित एलपीजी बाटङ्क्षलग प्लांट में भाग गया