
बिजनौर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर त्रिनेत्र एप में किया दर्ज
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
बिजनौर। शहर कोतवाली बिजनौर में पुलिस ने एसपी सिटी संजीव वाजपेई के नेतृत्व में हिस्ट्रीशीटरों की विस्तृत जानकारी वॉइस सैंपल, पहचान पत्र और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। सभी जानकारी त्रिनेत्र एप में दर्ज की गई है।
एसपी सिटी वाजपेई ने बताया कि अभियान के दौरान हिस्ट्रीशीटरो के मोबाइल नंबर, आधार नंबर और वर्तमान व्यवसाय की जानकारी ली गई है। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों और आय के स्रोतों की भी जांच की जा रही है। थाने के अपराध रजिस्टर में उनके और सह-अपराधियों का विवरण अपडेट किया जा रहा है।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरो को कड़ी चेतावनी दी है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों। उन्हें कानून के अनुरूप जीवन जीने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान में सीओ सिटी संग्राम सिंह, शहर कोतवाल उदय प्रताप और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।