
थाना तीतरो,थाना नकुड,थाना सरसावा एवम थाना चिलकाना प्रभारियो की बड़ी खबर,
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
👉सहारनपुर समाचार,,,,
➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने शांतिभंग में किया एक का चालान
➡️थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीम ने मात्र 16 घंटे मे किया,वाहन चोरी का खुलासा चोरी की बाईक,7820 रूपए नकद के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार
➡️थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी
➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की पुलिस टीमो ने जहां एक चाकूधारी बदमाश को पकड़ा,तो वही एक शातिर वारंटी को भी, किया गिरफतार
➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा के सख्त निर्देश पर जनपद भर मे अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
सहारनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के सख्त निर्देश पर इस समय जनपद भर मे अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह एक व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र बृजपाल निवासी कस्बा तीतरों का,किया शांतिभंग में चालान।इसके अतिरिक्त *थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने चेकिंग के दौरान वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के मात्र 16 घंटे में चोरी की बाईक एवम 7820 रूपए नकद के साथ पकडे दो वाहन चोर विजय उर्फ रोकी पुत्र जयपाल एवम अजय पुत्र जयपाल दोनों ही निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान।पकड़े गये दोनों वाहन चोरों का अपराधिक इतिहास जब खंगाला गया,तो इंस्पेक्टर जसवीर सिंह भी हेरत में पड़ गए।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह रावल ने भी बार बार दी गई दबिशो के चलते काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया शातिर वारंटी बिन्कू पुत्र रमेश निवासी ग्राम कुतुबपुर।इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विजय सिंह ने चेकिंग के दौरान जहां एक चाकूधारी बदमाश नदीम पुत्र अब्बास निवासी ग्राम संगमोर को एक नाजायज चाकू सहित किया गिरफतार,तो वहीं *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विजय सिंह ने एक शातिर वारंटी शहजाद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम बुडढा खेड़ा को किया गिरफतार।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान